महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल, सिसवा और मिठौरा ब्लॉक के रोजगार सेवकों ने बीएलओ के कार्य से हटाए जाने के विरोध में एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। फिर से निर्वाचक नामावली का कार्य कराने की मांग की। रोजगार सेवक महेंद्र गुप्ता, आदित्य पटेल, दिग्विजय चौधरी, सोनी पांडेय, पूजा पटेल, उमेश जायसवाल, उपेन्द्र शर्मा, प्रियंका, शैलेश कुमार, रामकिशन, पवन कुमार आदि का कहना है कि निचलौल, मिठौरा और सिसवा ब्लॉक के बीएलओ के कार्य से रोजगार सेवकों को अचानक हटाने का आदेश मिला है और इस कार्य के लिए परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। रोजगार सेवक पिछले 10 वर्षों से विधान सभा और लोकसभा चुनाव के निर्वाचक नामावली का कार्य सुचारू रूप से करते आ रहे हैं। पहले के किए गए कार्यों का मानदेय भी नहीं मिला है। ऐसे में अचानक हटाए...