अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्य में लगे 95 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि 31 दिसंबर को अस्थायी मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कसरत इसलिए की जा रही है कि मतदाता सूची शुद्ध और पारदर्शी हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ द्वारा वर्ष 2025 की मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर भरवाकर वापस लेने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके उपरांत मैपिंग का कार्य भी प्रगति पर है। निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं की मैपिंग संभव नहीं हो पा रही है, उन्हें नियमानुसार नोटिस तामील कराते हुए 13 प्रमाण पत्रों में से कोई एक प्रपत्...