अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र के ब्रह्मनपुरी इलाके में गुरुवार सुबह एक शिक्षिका की अपने घर में ही हार्टअटैक से मौत हो गई। वह चाय बनाते हुए अचानक गिर गई थीं। परिजनों ने एबीएसए श्याम कुमार की पत्नी (सहायक अध्यापिका) पूजा चौधरी पर अभद्रता व धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही अधिकारी द्वारा अनावश्यक काम का दबाव बनाया जा रहा था। पांच माह से वेतन तक नहीं दिया था। इसके चलते वह तनाव में थीं। परिजनों के गंभीर आरोपों के बाद बीएसए ने एबीएसए की पत्नी को निलंबित कर दिया है। सासनीगेट थाना क्षेत्र के ब्रह्मनपुरी निवासी 61 वर्षीय साधना वर्मा गोंडा रोड स्थित सदलपुर के विद्यालय में प्रधानाध्यापिका थीं। पति विजेंद्र वर्मा इंद्रा मार्केट में रेलवे रोड पर पतंजलि का स्टोर चलाते हैं। पति के अनुसार कई दिन से साधना बीएलओ के कामका...