गंगापार, नवम्बर 10 -- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान में सोमवार को बारा तहसील अंतर्गत कार्यरत बीएलओ से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष वसीम अहमद की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम जी से मुलाकात किया। जिसमें बीएलओ के सुदूर क्षेत्रों में कार्य करना, विशेष समस्या वाले शिक्षामित्र एवं विद्यालय से शिक्षण कार्य से मुक्त कराने हेतु आग्रह किया गया। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि उक्त एसआईआर प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से सभी शिक्षामित्र संपादित करें एवं किसी भी प्रकार की समस्या यदि आती है तो मुझसे संपर्क करें, सभी समस्या का निस्तारण त्वरित किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रभात चंद्र द्विवेदी, सुमंत भार्गव, दशरथ लाल भारती एवं राकेश कु...