मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। बोचहां विधानसभा के बोचहां प्रखंड अंतर्गत बूथ नंबर 331 पर ग्राम बल्थी रसूलपुर के बीएलओ रजनीश कुमार की लापरवाही से एसआईआर में बहुत सारे वोटरों का नाम कट गया है। इसे लेकर मतदाताओं में बीएलओ के प्रति आक्रोश है। शहनुमा सादीया इपीक नंबर एनआरएफ 1812999 और खुशबू खातून एनआरएफ 0958835 ने आरोप लगाया कि बीएलओ ने उनसे जानबूझकर फॉर्म नहीं लिया। वहीं मो. फैयाज एनआरएफ 2299808 ने बताया कि उनका फार्म जमा होने के बावजूद नाम काट दिया गया है। ग्रामीण मोहम्मद निजामुद्दीन वजैर ने बताया कि आश्चर्यजनक है कि तीनों वोट काटने का कारण बीएलओ ने स्तानांतरण और दूसरे बूथ पर दर्ज बताया है। इसकी सूचना बूथ सुपरवाइजर एवं बोचहां बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर समय रहते मामले की जांच नह...