कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू हो चुका है। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बीएलओ पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। इससे कार्य प्रभावित हुआ है। गुरुवार व शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी हुई तो एसडीएम ने कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी। मंझनपुर एसडीएम एसपी वर्मा ने गुरुवार व शुक्रवार को मंझनपुर, सरसवां व कौशाम्बी ब्लाक क्षेत्र में चल रही पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पता चला कि पुनरीक्षण कार्य में कई बीएलओ लापरवाही बरत रहे हैं। एसडीएम ने सभी सुपरवाइजरों से बीएलओ के कार्यों की रिपोर्ट मांगी। सुपरवाइजरों ने रिपोर्ट दी। इस दौरान एसडीएम को पता चला कि सरसवां ब्लाक क्षेत्र के बीएलओ स...