नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- माकपा महासचिव एमए बेबी ने बुधवार को एसआईआर को आपराधिक कवायद करार दिया। साथ ही कहा कि निर्वाचन आयोग को इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगानी चाहिए और बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की मौत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बेबी ने एक्स पर पोस्ट कर यह भी कहा कि यह कवायद न केवल बड़े पैमाने पर मतदाताओं के मताधिकार से वंचित होने का खतरा पैदा कर रही है, बल्कि बीएलओ के जीवन को भी खतरे में डाल रही है। एसआईआर को अनुचित रूप से कम समय सीमा में पूरा कर रहे बीएलओ की मौत के बारे में देश भर से चिंताजनक खबरें सामने आ रही हैं। आयोग को शोक संतप्त परिवारों के लिए मुआवजा सुनिश्चित करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...