नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- कांग्रेस ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में जुटे बीएलओ की मौतों को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। पार्टी ने एसआईआर को घातक बताते हुए कहा कि प्रक्रिया में लगे बीएलओ काम के दबान में जान देने को मजबूर हैं। पार्टी ने इसके लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि बीएलओ को मजबूर कर पिछड़े और दलितों के वोट काटे जा रहे हैं। कनपट्टी पर कट्टा लगाकर एसआईआर कराने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर देश की लोकतांत्रिक मजबूती को तबाह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के लिए भारी दबाव में काम करवाया जा रहा है। 20 दिन में 26 बीएलओ की मौत हो चुकी है। उन्होंने एसआईआर में जुटे बीएलओ की मौतों को दहाड़े हत्या करार दिय...