उरई, नवम्बर 7 -- कालपी। संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक तहसीलदार अभिनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बीएलओ की मीटिंग संपन्न हुई जिससे उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाण पुनरीक्षण 2025 को लेकर कर्तव्यों को बताकर जिम्मेदारी सौंपी गई। बीआरसी प्रभारी शशांक विश्वकर्मा की मौजूदगी में गुरुवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में तहसीलदार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाण पुनरीक्षण का कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वी एल ओ द्वारा घर-घर जाकर गढ़ना प्रपत्र 4 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध कराकर संग्रह करेंगे। निर्वाचित नामावली का आलेख प्रकाशन 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक की अवधि निर्धारित की गई है। निर्वाचित नामावली का आलेख प्रशासन 9 दिसंबर को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 9 दिसंबर ...