चतरा, जून 26 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड कार्यालय परिसर के सभागार भवन में बीएलओ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में बीपीआओ अखिलेश कुमार सिंह, जनसेवक बेलाल अंसारी, अंचल अमीन प्रकाश व बीएलओ मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी बीएलओ को अपने-अपने कार्य क्षेत्र के मतदान केंद्र का नजरी नक्शा जिन्होंने नही बनाया है। नजरी नक्शा की-मैप, गुगल मैप, सीएडी व्यू (मतदान केंद्रों का लेआउट) बना ले । इस विधि की विस्तृत जानकारी दी पुन: दी गयी । अधिकारियों ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव झारखंड रांची द्वारा मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, की-मैप आदि किए जाने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर सेविका, सह बीएलओ स्नेहलता देवी, संगीता, बबिता देवी, सुबिता, रम्मिबाला, बसंती, संगीता समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...