जामताड़ा, जून 19 -- बीएलओ की बैठक में मतदान केंद्र का नजरी नक्शा बनाने की विधि की दीजानकारी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा एवं की मैप बनाने का निर्देश नाला, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को बीएलओ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रशिक्षक राजेन्द्र बेसरा एवं अविनाश किस्कू ने सभी बीएलओ को अपने-अपने कार्य क्षेत्र के मतदान केंद्र का नजरी नक्शा, की-मैप, गुगल मैप सीएडी व्यू (मतदान केंद्रों का लेआउट) बनाने की विधि की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव झारखंड रांची द्वारा मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, की-मैप आदि किए जाने का निर्देश दिया गया है।विभाग से उपलब्ध फॉर्म के माध्यम से नजरी नक्शा तैयार करना है। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ एवं सुपरवाइजर को नजरी नक्शा बनाने की ...