सीवान, दिसम्बर 24 -- सिसवन। प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर सभागार में मंगलवार को बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाताओं के पहचान व मतदाता सूची में हुए त्रुटि के निराकरण के लिए बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से ग्राफिक सिमिलर एंट्री को लेकर थी। बीडीओ राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रंगीन मतदाता सूची के धुंधला व आयाम रहित गैर मानव छायाचित्रों के पहचान के लिए एवं उसके निराकरण के लिए मतदाताओं से प्रपत्र आठ भरवा कर उसमें सुधार किया जाएगा। इसके लिए देवेंद्र सिंह, हरेंद्र यादव, रघुवीर साह वउपेंद्र भारती को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...