मोतिहारी, अप्रैल 18 -- पताही, एसं। पताही प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड नर्विाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सम्राट जीत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी बीएलओ, आईसीडीएस और जीविका के लोग उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यरूप से वोटर लस्टि में लिंगानुपात पर चर्चा की गई। साथ ही प्रखंड नर्विाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सम्राट जीत ने उपस्थित सभी बीएलओ को कई अवश्यक दिशा नर्दिेश दिए। साथ ही उन्होंने सभी को कहा कि जितने भी व्यस्क महिला है, उनसब का हर हाल में फॉर्म लेकर प्राथमिकता के आधार पर वोटर लस्टि में नाम जोड़े। जबतक महिलाओं का नाम शत प्रतिशत नहीं जुड़ेगा, तबतक वास्तविक लिंगानुपात का आकलन नहीं हो पायेगा। साथ ही उन्होंने सभी बीएलओ को नर्दिेश देते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के ऐसे युवा जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया है या कुछ...