उरई, जनवरी 10 -- कालपी, संवाददाता। तहसील सभागार में बीएलओ की बैठक का आयोजन तहसीलदार की अध्यक्षता में हुआ जिसमें एसआईआर प्रक्रिया से छूटे तथा नये मतदाताओं को जोड़ने के टिप्स दिए गए। एसआईआर प्रक्रिया के, बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है जिसमें विधानसभा सभा क्षेत्र में लगभग 28000 मतदाता इस प्रक्रिया से बाहर हो गये है हालाकि अभी छूटे हुए मतदाताओ को और मौका दिया जाएगा हालांकि इसके लिए उन्हें बीएलओ के नोटिस का जवाब देना पड़ेगा और इसी को लेकर शुक्रवार को तहसील सभागार में तहसीलदार अभिनव तिवारी ने सभी बीएलओ को एसआईआर प्रक्रिया में छूटे मतदाताओं को नोटिस देकर जरूरी सबूत मांगने के बारे में विस्तार से बताया साथ ही नये मतदाताओं को जोड़ने का भी काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूची को त्रुटि रहित बन...