गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पांच से छह महीने पहले ही प्राथमिक शिक्षकों की चुनाव कार्यालय से फिर बीएलओ की ड्यूटी आ गई है। अभी तो कोई चुनाव भी नहीं है, लेकिन फिर भी ट्रेनिंग के नाम पर सबसे ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों को बीएलओ नियुक्त किया गया है। बिना स्कूलों में अध्यापकों के कैसे प्राथमिक स्तर पर बच्चा निपुण होगा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान अशोक प्रजापति ने बताया कि सबसे ज्यादा गौर शैक्षणिक कार्यों में बीएलओ और पीपीपी के कार्यों में प्राथमिक शिक्षकों को लगाया जाता है। इस समय भी पूरे जिले की चारों विधानसभा में कुल बीएलओ में से 50% जेबीटी अध्यापकों को नियुक्त किया है। प्राथमिक शिक्षकों को स्कूलों से दूर कर विभाग को समय पर डाक भी चाहिए। बच्चा निपुण भी चाहिए, प्रिंट रिच स्कूल चाहिए, सभी ऑनलाइन काम भी होने चा...