आजमगढ़, अगस्त 9 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बीएलओ की ड्यूटी लगाये जाने से स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जूनियर शिक्षक संघ ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा समझ से परे है। एक ओर विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने और कक्षाओं को निपुण बनाने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी में लगाने से शैक्षिक कार्य प्रभावित होगा। ब्लॉक मंत्री शिव प्रकाश चौबे ने कहा कि अब तक यह ड्यूटी आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की लगायी जाती है, लेकिन इस बार उप जिलाधिकारी सदर द्वारा जहानागंज ब्लॉक के दर्जनों शिक्षकों की बीएलओ में ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि सं...