अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़। देशभर में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के असामयिक निधन के मामलों में आज आदमी पार्टी ने चिंता जताई है। रविवार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क में कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि बीएलओ तंत्र की जड़ों को मजबूत रखने वाली महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा और सुविधाओं पर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जाना चाहिए। उनकी कार्य स्थितियों में सुधार लाया जाए। दिवंगत अधिकारियों के परिवारों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जाए। इस अवसर पर जिला महासचिव दीपक चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष रवेंद्र पाल, जिला संगठन मंत्री अनिल गौड़, महिला विंग अध्यक्ष नीतू शेरवानी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण आर्य, यूथ विंग जिला अध्यक्ष वासिर इसरार, महानगर जिलामह...