समस्तीपुर, जून 10 -- ताजपुर, निसं। प्रखंड सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए ऑनलाइन ऐप आधारित परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 30 प्रश्न शामिल थे। जो निर्वाचन प्रक्रिया की समझ और जिम्मेदारियों को सुदृढ़ करने के लिए तैयार किए गए थे। बीडीओ गौरव कुमार ने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए परीक्षा के महत्व एवं निर्वाचन प्रक्रिया की पवित्रता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण चुनाव संचालन में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मास्टर ट्रेनर राजेश पांडेय एवं महेश कुमार ने बीएलओ को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। बीडीओ गौरव कुमार ने यह भी बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर 1150 से अधिक मतदाता हैं, उनका समायोजन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत ...