गोपालगंज, अगस्त 1 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय जमुनहां में बीएलओ की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला गुरुवार को आयोजित हुई। जिसमें एईआरओ सह बीडीओ राहुल रंजन ने कहा कि विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिन लोगों का भी नाम छूट गया है, उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल कराने के लिए फिर से मौका दिया जाएगा। एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें छूटे नामों को जोड़ने के लिए आगामी एक सितंबर तक विशेष कैंप लगाया जाएगा। विशेष कैंप में प्रत्येक दिन 10 बजे से पांच बजे तक संचालित होगा। दिव्यांग एवं वृद्ध जनों के लिए संबंधित बीएलओ घर- घर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। कार्यशाला बीएलओ अमरूदीन अंसारी, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, नरेन्द्र शर्मा, तारकेश्वर मिश्र, बनारसी साह, अदित्य यादव, प्रमोद सिंह, पर्यवेक्षक सुमं...