गोंडा, सितम्बर 13 -- गोण्डा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर बीएलओ कार्य के लिए बभनजोत ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पिपरा बाराखा में तैनात सफाई कर्मी तरुण वर्मा के विरुद्ध कार्य में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ लालजी दूबे ने बताया कि सफाई कर्मचारी काफी दिनों से कार्य में लापरवाही बरत रहा है। जून माह में अनुपस्थित पाए गए हैं और फोन भी नहीं उठा रहे हैं। एडीओ पंचायत की ओर से कई बार इसकी शिकायत कई बार मिल चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...