फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में बीएलओ का सिरदर्द खत्म नहीं हुआ है। बीएलओ को रविवार का अवकाश भी नही मिल पा रहा है। फार्म कलेक्शन के बाद डिजिटाइजेशन और मैपिंग का कार्य चुनौतीपूर्ण बन गया है। अभी भी फार्म कलेक्शन पूरे नहीं हो पाये हैं। इसके लिए मतदाताओं से भी संपर्क साधा जा रहा है। सैकड़ों मतदाता ऐसे हैं जिनके पास 2003 की वोटर लिस्ट न पहुंचने से ब्योरा आधा अधूरा दर्ज किया गया है। इसे भी सही कराने की बीएलओ के सामने अब दिक्कतें आ रही हैं। जनपद में एसआईआर का काम काफी तेजी से चल रहा है। जैसा कि जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि जनपद में 13 लाख 98 हजार 9 वोटों में 10 लाख 84 हजार 532 से अधिक मतदाताओं के गणना प्रपत्र का डिजिटाइजेशन कर दिया गया है। इस तरह से जनपद में जो रेशियो है वह कुल मिलाकर सही चल रहा है। सबसे अ...