सीवान, जुलाई 14 -- दरौंदा, एक संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ के साथ सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त सहयोगी का मनमाने ढंग से अनुपस्थित रहने वाले पांच कर्मियों को स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसमें दो कचहरी सचिव व तीन ग्रामीण आवास सहायक शामिल है। इन पांचों का तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित किया गया है। इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण आवास सहायक आंनद कुमार सिंह, बबलू कुमार व राजेश कुमार तथा दो कचहरी सचिव लालबाबू रंजन एवं मोती नाथ ठाकुर पर पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त स्थल पर मनमानी ढंग से अनुपस्थित रह रहे हैं। जिससे प्रतीत होता है कि जानबूझकर कार्य नहीं करना चाहते हैं। जो कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता है। समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण का जबाब मांगा गया है।...