महाराजगंज, दिसम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसआईआर अभियान को लेकर डीएम संतोष कुमार शर्मा ने सहभागिता और प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। राजनीतिक दलों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करने तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उनके सहयोग को सुनिश्चित करने की बात हुई। बताया कि अब तक लगभग 84 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का सफलतापूर्वक डिजिटाइजेशन किया जा चुका है, जो इस अभियान की उल्लेखनीय प्रगति को दर्शाता है। शेष प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी ने नो मैपिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे मतदाता जिनका लिंक 2003 की निर्वाचक नामावली से नहीं हो पा रहा है, उनकी मैपिंग का प्रयास किया जा रहा ह...