बेगुसराय, जून 9 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बीएलओ मूल्यांकन एवं क्षमता संवर्धन शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। बीएलओ को ऑनलाइन एभ्युलेशन में सम्मिलित किया गया।यह मूल्यांकन दिन के 2:00 बजे से 3:30 के बीच किया गया।मास्टर ट्रेनर्स बीएलओ विभाकर कुमार एवं रवींद्र कुमार ने प्रथम घंटे डेमो दिखाकर मूल्यांकन में हिस्सा लेने की जानकारी दी गयी।3:00 बजे से 3:30 के बीच में मूल परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली गई।मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण अलग-अलग किया गया था। बखरी 147 विधानसभा से जुड़े सभी बीएलओ की परीक्षा विमर्श कक्षा में तथा चेरियाबरियारपुर विधानसभा से जुड़े सभी बीएलओ की परीक्षा बीआरसी भवन में ली गयी। ऑनलाइन परीक्षा में प्रपत्र 6,7,8 भरने के लिए तथा मतदाता सूची में न...