बागपत, नवम्बर 29 -- बागपत। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सर्वे में लगे बीएलओ का वार्षिक पारिश्रमिक दोगुना कर दिया गया। सुपरवाइजरों का पारिश्रमिक डेढ़ गुना कर दिया गया है। ईआरओ और एईआरओ को भी लाभान्वित किया गया है। बागपत जनपद में इस समय एसआईआर सर्वे चल रहा है। मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं। इस काम को जिम्मेदारी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को सौंपी गई है, जोकि घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। इनके लिए खुशखबरी है। बीएलओ का वार्षिक पारिश्रमिक पहले 6000 रुपये था, जो कि अब 12 हजार रुपये कर दिया गया है। बीएलओ पर्यवेक्षकों का पहले वार्षिक पारिश्रमिक 12000 रुपये था, जो कि अब 18 हजार रुपये कर दिया गया है। बीएलओ प्रोत्साहन राशि पहले 1000 रुपये थी, जिसे अब 2000 रुपये कर दिया गया है। ईआरओ का वार्षिक पारिश्रमिक जो पहले शून्य ...