उरई, दिसम्बर 28 -- कुठौंद। थाना कुठौंद क्षेत्र से बीएलओ का पति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। बीएलओ ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। कस्बा कुठौंद निवासी रीना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति राजेश कुमार राठौड़ 25 दिसंबर को घर से बिना बताए निकल गए थे। इसके बाद से सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने रिश्तेदारी और संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल पाई। रीना देवी ने पुलिस को बताया कि पति का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिससे परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। उन्होंने थाना कुठौंद पहुंचकर लिखित शिकायत दी।पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस द्वारा संभावित स्थानों पर पूछताछ के साथ-साथ मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधा...