मथुरा, नवम्बर 28 -- निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लगे बीएलओ की टेंशन कम की गई है। अब देखना होगा कि चार दिसंबर तक कार्य पूरा हो पाता है या नहीं। इस कार्य में जोनल क्षेत्र भी पीछे चल रहा है। तीन बीएलओ का कार्य इतना ढीला है कि उनको मोटिवेट करना पड़ा है। नगर निगम के जोनल क्षेत्र वृंदावन में करीब 70 हजार वोट हैं जिनके एसआईआर को 50 बीएलओ लगाये गये हैं। अभी तक बीएलओ को फॉर्म बाँटने, भरे हुए फॉर्म कलेक्ट करने और फिर ऑनलाइन फीडिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन बीएलओ ऐसा नहीं कर पा रहे थे। फॉर्म बाँटने और कलेक्ट करने, गलत फॉर्म की छंटनी करने में ही पूरा समय निकल जा रहा था। इस कार्य में तीन बीएलओ ऐसे भी सामने आये जिनका कार्य संतोषजनक नहीं रहा, उनको मोटिवेट किया गया है। अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने बताया कि बीएलओ को र...