देवरिया, नवम्बर 13 -- देवरिया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने शिक्षक और शिक्षामित्रों द्वारा बीएलओ का काम नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिले की 1121 ग्राम पंचायतों में निर्वाचक नामावली संबंधी कार्य के लिए बीएलओ के रूप में शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की डयूटी लगाई गई है। आधा दर्जन ब्लॉकों में अभी तक कुछ कर्मचारी बीएलओ का काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने विभाग से निर्वाचक नामावली से संबंधित जरूरी कागजात भी नहीं प्राप्त किया है। इसे बीएसए ने दायित्वों में घोर लापरवाही माना है। उन्होंने दो दिन के भीतर बीएलओ का कार्यभार ग्रहण करने को निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...