मधेपुरा, जून 10 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के आदेश पर सोमवार को बीएलओ का आनलाइन दक्षता मूल्यांकन लिया गया। इसमें विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बीएलओ शामिल हुए। प्रखंड के बीडीओ सह एआरओ प्रियदर्शी राजेश पायरट की देखरेख में आयोजित आनलाइन दक्षता परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के 162 में से 122 बीएलओ मूल्यांकन में भाग लिया। बहुउद्देशीय सभा भवन में आयोजित मूल्यांकन कार्य की शुरुआत के दौरान बीडीओ ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण ले चुके बीएलओ को आनलाइन दक्षता मूल्यांकन में भाग लेना है। बीडीओ ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से दक्षता मूल्यांकन लिया गया। इस दौरान निरंजन कुमार, रविन्द्र कुमार, फैसल शहजाद, अमर अहमद, रंजन कुमार रजक, संज...