बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अफसर को सौंपा। समिति के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह की अगुवाई में अनुदेशकों ने नियम विरुद्ध तरीके से बीएलओ में ड्यूटी के कार्य से मुक्त किए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य परियोजना कार्यालय से निर्देश के क्रम में अनुदेशकों से शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य लिए जाने को स्पष्ट तौर पर निषेध किया गया है। इस निर्देश के विपरीत जनपद के विभिन्न उप जिलाधिकारी कार्यालय से बड़ी संख्या में अनुदेशकों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य के लिए बीएलओ के पद पर लगा दी गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि रोजगार सेवक, आशा, एएनएम, नलकूप चालक, आंगनबाड़ी आदि अन्य विभाग के कर्मचारियों से बीएलओ का कार्य पूर्व में लिया जा रहा...