अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गोंडा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नुनेरा में तैनात सहायक अध्यापक ब्रजेश कुमार को बीएलओ ड्यूटी से इन्कार करने पर निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करते हुए निर्वाचन कार्य से इंकार कर दिया था। बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी, गौंडा ने रिपोर्ट भेजकर अवगत कराया कि सहायक अध्यापक ब्रजेश कुमार 77 विधानसभा इगलास के बूथ संख्या 204 प्राथमिक विद्यालय नुनेरा पर बीएलओ हैं। उन्होंने अब तक तहसील से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं किए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक को प्रपत्र प्राप्त कर बीएलओ कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए तो कार्य करने से मना करते हुए कहा कि मेरे द्वारा कार्य नहीं किया जाएगा। विभाग जो चाहे वो कार्रवाई कर सकता है। उक्त शिक्षक का य...