भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिले के सदर क्षेत्र अंतर्गत मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों के बूथों के लिए बीएलओ का कार्य शिक्षकों को दिया गया है, लेकिन कुछ लोगों ने कार्य में लापरवाही की। इसको लेकर 18 जुलाई को सदर क्षेत्र के 22 बीएलओ को वेतन/मानदेय अगले आदेश तक और एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया गया है। चंदन कुमार और देवयानी कुमारी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसडीओ द्वारा लापरवाही पकड़ने के बाद उनकी अनुशंसा पर की गई है। अनिता कुमारी, कुमारी शैलजा सिंह, राजीव रंजन सिंह, विधुवैनी रेणुगंधा, राजेश कुमार राय, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, बंदना कुमारी, पवन कुमार, एमए परवेज, गौतम कुमार, सिमरन, नीलम कुमारी, पंकज कुमारी सिंह, संतोष कुमार, पवन कुमार, उपेंद्र कुमार साह, योगेश ...