मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- मिर्जापुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन नामावली के आगामी गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 की मतदाता सूची का कार्य में बीएलओ की ड्यूटी नहीं करने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने दो शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। बुधवार को कार्रवाई आदेश जारी करते हुए बीएसए ने बताया कि नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नगर क्षेत्र के सहायक अध्यापिका रौशन आरा एवं सहायक अध्यापक संजय दुबे के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। साथ ही उन्होंने चेताया है कि निर्वाचन पुनरीक्षण कार्य शासन का प्राथमिकता वाला कार्य है। जिन शिक्षकों की बीएलओ के रूप में ड्यूटी लगी है वे नियत समय पर पहुंच कर अपनी ड्यूटी करें, अन्यथा की स्थिति में उनपर कार्रवाई होना तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...