मिर्जापुर, नवम्बर 12 -- मिर्जापुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने मतदाता सूची के प्रगाढ़ पुनर्रीक्षण में लापरवाही बरतने पर बीएलओ बनाए गए दस शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी है। उन्होंने छह शिक्षामित्रों का मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर ) 2025 की मतदाता सूची के कार्य के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बीएलओ बनाए गए शिक्षक और शिक्षामित्रों को घर-घर जा कर एसआईआर का अभिलेख मतदाताओं से भरवाना है। निर्वाचन आयोग के सख्त आदेश के बावजूद सिटी ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक बीएलओ के कार्य में लापरवाही बरत रहे थे। बीडीओ की रि...