बागपत, जून 26 -- बुधवार को बड़ौत तहसील परिसर में छपरौली विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) व सुपरवाइजरों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूचियों को त्रुटिहीन बनाना था। एसडीएम मनीष कुमार यादव ने प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को नामावली के प्रत्येक भाग का गहन अध्ययन करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण सत्र में सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विजय वर्मा और बृजमोहन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...