फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- फिरोजाबाद। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने मंगलवार को माता प्रसाद कलावती देवी शिक्षण संस्थान में सुपरवाइजरों एवं बीएलओ की बूथवार समीक्षा की। उन्होंने सभी से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना और निस्तारित कराने का आश्वासन भी दिया। लापरवाही करने पर करने की चेतावनी दी भी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही स्पेशल इन्टेसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया मतदाता सूची को अपडेट, साफ-सुथरा और त्रुटि रहित बनाने के लिए है। जिसमें घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा गणना पत्रक वितरित करते हुए मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। मतदाताओं को इन गणना प्रपत्रों को भरकर 11 दिसंबर तक बीएलओ के पास जमा करने हैं। यदि किसी कारण से मतदाताओं के पास गणना प्रपत्र नहीं पहुंच पाए हैं, तो वह मतदा...