जामताड़ा, जुलाई 16 -- बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को मिला प्रशिक्षण कुंडहित,प्रतिनिधि। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को कुंडहित प्रखंड कार्यालय स्थित अंचल सभागार में बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षको के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान केंद्र संख्या 97 से 150 तक के बीएलओ और पर्यवेक्षक मौजूद रहे। वहीं प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक श्रवण मरांडी के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के मद्देनजर घर-घर सर्वेक्षण, आवश्यक दस्तावेजों की सूची, सत्यापन की प्रक्रिया सहित तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी सीताराम महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा, बीएलओ पर्यवेक्षक संदीप...