पाकुड़, दिसम्बर 29 -- प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को बीडीओ डॉ़ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक एवं चौकीदारों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से नोशनल (काल्पनिक) हाउस नंबर (क्रम संख्या) निर्धारित करने को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही प्री-एसआईआर कार्य में मैपिंग का कार्य करने, ब्लैक एंड व्हाईट, धुंधला फोटो का मतदाता सूची में सुधार करने के बावत विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि महेशपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्र अंर्तगत पड़ने वाले सभी घरों का क्रम संख्या (काल्पनिक) निर्धारित करने का कार्य करना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में बीडीओ डॉ़ सिद्धार्थ शंकर यादव के अलावे...