मधुबनी, दिसम्बर 6 -- लखनौर, निप्र। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ बीडीओ ने समीक्षा बैठक की। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजेश्वर राम ने कहा कि बीएलओ एप पर अभी भी कुछ डाटा पेंडिंग दिखाई पड़ रहा है, जिनको सत्यापित करना अनिवार्य है। सभी बीएलओ को अपना अपना ऐप चेक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही 24 घंटे के भीतर पेंडिंग डाटा सत्यापित कर अपलोड करना सुनिश्चित करने को कह। बीडीओ ने कहा कि प्रपत्र 6, 7 और 8 से संबंधित डाटा पेंडिंग है। जिसकी कुल संख्या 261 मात्र है। मतदाता सूची संशोधन सतत रूप से चलने वाली प्रक्रिया है। इसलिए सभी बीएलओ अपने आवंटित क्षेत्र से प्रपत्र प्राप्त कर उसे अपलोड करें। बीएलओ ऐप पर डाटा शून्य दिखाना आवश्यक है। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएग...