आजमगढ़, नवम्बर 26 -- आजमगढ़। उप जिलाधिकारी न्यायिक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 344-गोपालपुर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य गतिमान है। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल-376 प्राथमिक विद्यालय केशवपुर महमूदपट्टी में तैनात बूथ लेवल अधिकारी इंद्रावती देवी ने अपने शत प्रतिशत गणना पत्रकों की अपलोडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया है। उन्होंने बूथ के कुल 577 मतदाताओं के सापेक्ष 566 मतदाताओं के फार्म को अपलोड करते हुए आनलाइन डाटा फीडिंग का कार्य भी कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...