सिद्धार्थ, नवम्बर 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम जिले में प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) चार नवंबर से अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और उन्हें भरवाने में हर संभव सहयोग करेंगे। इस अभियान के तहत जिले के 19 लाख मतदाताओं के पास गणना प्रपत्र पहुंचाने की योजना तैयार कर ली गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि गणना प्रपत्र मतदाताओं से भरवाने के बाद तीन दिसंबर तक निर्वाचन कार्यालय में हर हाल में जमा कर दिया जाए। इसके बाद मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन नौ दिसंबर 2025 को किया जाएगा। नौ दिसंबर से आठ जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी, जबकि इनकी जांच, सत्यापन व निस्तारण नौ दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। निर्वाचक ...