लखीसराय, जुलाई 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में आंगनबाड़ी सेविका को हड़ताल के दौरान बीएलओ पद से को हटाए जाने के कारण मतदाताओं के घर पर पुनरीक्षण फार्म नहीं पहुंच रहा है। नप के द्वारा बीएलओ तो बहाल किया गया लेकिन वह घरों तक फार्म नही पहुंचा सके हैं। उनका कहना है कि घर पर आए फार्म खोजे हमें फार्म नहीं मिल रहा अगर मिलेगा तो पहुंचा देगें। शहर के वार्ड छह व सात में अभी तक सभी घरों में फार्म का वितरण नही हो पाया है ऐसे में सरकार की योजना कहा तक धरातल पर पहुंची होगी। या कागज पर ही बीएलओ कार्य कर रही है। ऐसा कार्य रहा तो कई लोगों का 2003 में नाम रहने के बाद भी उनका नाम कट जाऐगा। वहीं जीएलएम कोठारी विद्यालय के बूथ का बीएलओ पर भी फार्म नही दिए जाने व पहुंचाने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है। स्कूल के दूसरे तल पर बैठक कर कागज भर रही है। वार्ड ...