मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- प्रशासनिक अधिकारियों की वरीयता सूची में एसआईआर अभियान है जिसके तहत उप जिलाधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर इस पर ध्यान रखे हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने पाकबड़ा क्षेत्र में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए दूसरी ओर, बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची से जुड़े फार्म भरवाने में जुटे हैं। बीएलओ एवं बीएलए की टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से बातचीत की और जिन निवासियों के फार्म अब तक नहीं भरे गए थे, उनके फार्म मौके पर ही भरवाए, जो निवासी घर पर मौजूद नहीं थे, उनके परिवार के सदस्यों को जानकारी देकर बताया गया कि जिनका फार्म शेष है, वे जल्द से जल्द भरवा दें, ताकि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से न रह जाए। इस अभियान में उप जिलाधिकारी संत दास पंवार ने क्षेत्र में भ्रमण कर प्रक्रिया को अधिक ...