बेगुसराय, अगस्त 6 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा ने राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के बैठक की। भरत खेड़ा ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देशय है कि जो भी मतदाता भारत के नागरिक हैं उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो पाए। योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जाये। उन्होने 2 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाले दावा आपत्ति में सभी राजनैतिक दलों से सहयोग करने की अपील की। साथ ही जिन-जिन राजनीतिक दलों द्वारा बीएलए-2 की नियुक्ति नहीं की गई है, उनसे शत-प्रतिशत नियुक्त करने की भी बात कहीं गई। उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता 1 अक्टूबर को 18 वर्ष के होंगे, वैसे मतदाता भी अपना नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 भरकर बीए...