चाईबासा, दिसम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीएलए 2 के नियुक्त सदस्यों को सशक्त किया जाएगा। ताकि आगामी चुनावों में वोट को लेकर हो रही गड़बड़ी को रोका जा सके। वे गुरुवार को बीएलए 2 की नियुक्ति को लेकर आयोजित झामुमो की सदर प्रखण्ड और नगर समिति की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीएलए 2 की नियुक्ति को लेकर जिले में झामुमो गंभीर है। झामुमो के एक एक कार्यकर्ता बूथ लेबल में छुटे वोटरों का नाम दर्ज कराने के दिशा में बीएलए को सहयोग करेंगे। इसके लिए बीएलए 2 के सभी सदस्यों को झामुमो प्रशिक्षित करेगी। इस मौके पर बीएलए-2 की नियुक्ति, संगठन की मजबूती,सदस्य्ता अभियान और सदस्यता रसीद जमा करने जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक को जिला स...