प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए राजनीतिक दलों को अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) बनाने हैं लेकिन अब तक केवल समाजवादी पार्टी ने ही कुछ बीएलए की सूची प्रशासन को सौंपी है, शेष किसी भी राजनीतिक दल ने सूची नहीं भेजी है। इसे लेकर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बैठक की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि तत्काल दलों से उनके बीएलए की सूची लें, जिससे प्रशासन की ओर से तैनात बीएलओ और राजनीतिक दल के बीएलए समन्वय बनाकर काम करें तथा बाद में मतदाता सूची पर आपत्तियां कम आएं। राजनीतिक दल अपने प्रतिनिधि भी हर बूथ पर रखते हैं। जो यह बीएलए भी घर-घर जाकर संपर्क करते हैं और मतदाताओं के संपर्क में रहते हैं। आम पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची पर आपत्ति इन्हीं बीएलए की रिपोर्ट पर आती है क्योंकि ...