बलिया, दिसम्बर 12 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की तिथि बढ़ा दी है। इससे मतदाताओं के साथ ही बीएलओ, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी समेत इससे जुड़े अन्य लोगों ने राहत की सांस ली है। अबभी तमाम लोग ऐसे हैं, जो प्रक्रिया को पूरी नहीं कर सके हैं। अब एसआईआर का कार्य 25 दिसम्बर तक संचालित करना हैं। इस बीच, गुरुवार को सीडीओ ओजस्वी राज की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें सीडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से एसआईआर को लेकर कोई शिकायत, सुझाव या फीडबैक के बारे में भी जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने राजनीतिक दलों को अवगत कराया कि सभी विधानसभाओं में चिह्नित एएसडी (अबसेंट, शिफ्टेड, डेड) निर्वाचकों की बूथवार सूची बीएलओ के माध्यम से पार...