औरैया, नवम्बर 19 -- समाजवादी पार्टी औरैया ब्लॉक की बैठक साईं मंदिर औरैया में जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत नवनियुक्त बीएलए एवं जिम्मेदार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहा। इस दौरान पदाधिकारियों को गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया और उसकी समय-सीमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक हर स्थिति में गणना प्रपत्र संबंधित बीएलओ के पास जमा कर रिसीविंग प्राप्त करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को जारी होने वाली मतदाता सूची में नाम शामिल रखने के लिए समय से प्रपत्र जमा करना अनिवार्य है। गौतम ने पदाधिकारियों से कहा कि वे गांव-गांव जाकर बीएलए के साथ समन्वय स्थापित करें और मतदाताओं के गणना ...