बांदा, दिसम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता सदर तहसील अंतर्गत एसआईआर कार्य में लगे बीएलओ को एक बार फिर तहसील बुलाकर पेच कसे गए हैं। एसडीएम सदर नमन मेहता व तहसील विकास पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को बैठक हुयी। बैठक में लगभग एक सैकड़ा बीएलओ, सुपरवाइजरों, एईआरओ को कार्य में प्रगति लाने के उपाय बताए। कहा कि क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों के बीएलए, आंगनबाड़ी, सभासद, कोटेदारों से संपर्क कर अनमैप मतदाताओं को मैप किया जा सकता है। कहा कि कोटेदारों के यहां से वास्तविक स्थिति ज्ञात हो जाएगी। शेष काम पोर्टल की साइट से पूरा हो सकता है। उन्होंने चार दिन के अंदर अधिक से अधिक अनमैप करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...