गोपालगंज, अप्रैल 17 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कलेक्ट्रेट में गुरुवार को निर्वाचन विभाग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की। इसमें राजनीतिक दलों से बीएलए 1 और 2 की जल्द नियुक्ति की अपील की। उन्होंने इस पद के लिए योग्य व जिम्मेदार व्यक्तियों को नामित करने का अनुरोध किया। डीएम ने कहा कि बीएलए का प्रमुख कार्य मतदाता सूची का शुद्धिकरण, सत्यापन और अद्यतन करना है, जो चुनाव की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित बनाएगा। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई और आवश्यक प्रपत्र भी वितरित किए गए। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बीएलए क...